Tuesday, April 1, 2025

कड़ाई के बाद आतंकियों ने बदली अपनी योजना, इस वर्ष में अब तक 28 लोगो की हत्या: IG!

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तीन दिन के भीतर  हुई 5 लोगो की हत्या के पश्चात उपराज्यपाल  ने जानकारी दी है कि वर्ष  2021 में अब तक कश्मीर में कुल 28 लोग  मारे गए हैं. कश्मीर आईजी विजय कुमार एएनआई को बताया कि 2021 में आतंकवादियों ने कुल 28 लोगों  की जान ली  है. उन्होंने बताया इन 28 नागरिकों  में से पांच स्थानीय हिंदू और सिख समुदायों के हैं और 2 लोग गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर हैं.
कश्मीर आईजी ने कहा कि बड़ी तादाद में आतंकवादियों के मारे जाने, उनके समर्थन ढांचे को नष्ट होने से, आतंकवादियों के आका निराश हो गए हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी योजना  बदल दी. विजय कुमार ने बताया कि ऐसे में आतंकियों ने अब महिलाओं अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों , निहत्थे पुलिसकर्मियों और राजनेताओं को निशाना साधना शुरू कर दिया है.

ऐसे केस  में पिस्टल का प्रयोग करते हैं आतंकवादी 

कश्मीर आईजी ने कहा कि ऐसे अनेक केसो में आतंकी पिस्टल का प्रयोग करते रहे हैं. ये हरकतें नए भर्ती किए गए आतंकी या आतंकियों के रैंक में सम्मिलित  होने वाले लोग करते हैं. कुछ केसो  में, ओजीडब्ल्यू को सीधे तौर पर शामिल पाया गया है.
ज्ञात करा  दें जम्मू-कश्मीर में लोगो  पर बढ़े हमलों के बीच श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार यानी कल आतंकवादियों ने एक महिला सहित  सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
अध्यापकों  की हत्या की व्यापक तौर पर निंदा की जा रही है. पिछले पांच दिनों के अंदर  घाटी में सात लोगों  की हत्या की जा चुकी है और इनमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे. मंगलवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक जाने माने कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की हत्या कर दी थी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles