टेस्ला कंपनी का दावा : 2020 में हकीकत के धरातल पर उतारेंगे रोबोट टैक्सी

आपने भी कभी रोबोट टैक्सी की कल्पना की है क्या. हां, तो अब बस थोड़ा सा इंतजार और फिर आपको अपनी कल्पना की ये गाड़ी हकीकत के धरातल पर फर्राटा भरती नजर आएगी. इसके पीछे कारण है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस बात का दावा किया है कि उनकी कंपनी 2020 तक स्वचालित रोबोट टैक्सी को लॉन्च करेगी. अब अगर एलन मस्कद का ये दावा सच साबित होता है तो आपके उम्मींदों की रोबोट टैक्सी सचमुच सड़कों पर नजर आएगी.

खबर मिली है कुछ ऐसी

जी हां, खबर कुछ ऐसी है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ये दावा किया है कि 2020 में उनकी कंपनी इस रोबोट टैक्सी को लॉन्च करेगी. फिलहाल इसपर अभी बेहद तेजी के साथ काम किया जा रहा है. इसके इतर उन्होंने बताया कि शुरुआत में इस गाड़ी को चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इसके पीछे के कारण को भी उन्होंने बताया कि अभी इस रोबोट टैक्सी को चलाने की हर जगह मंजूरी नहीं मिली है.

ऐसा किया है मस्क ने दावा

इसके इतर मस्क का ऐसा भी दावा है कि टैक्सी की लॉन्चिंग के एक साल बाद 10 लाख से ज्यादा रोबोट टैक्सी मार्केट में उतार दी जाएंगी. बीते सोमवार को टेस्ला आटोनॉमी-डे पर मस्क ने रोबोट टैक्सी की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि रोबोट टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि ये अपने आप घर लौटकर पार्किंग में खड़ी हो जाएगी. इतना ही नहीं, इसका चार्जिंग सिस्टम भी ऑटोमैटिक होगा.

ड्राइवर्स को नहीं होना होगा परेशान

टैक्सी की अन्य टेक्नोनलॉजी के बारे में बताया गया है कि इसमें सैमसंग की माइक्रोचिप लगाई जाएगी. इसको लेकर भी मस्क का दावा है कि 2020 के मध्य तक टेस्ला का आटोनॉमस सिस्टम इतना डेवलप हो जाएगा कि ड्राइवर्स को सड़क पर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही मस्क का ये भी कहना है कि उनकी कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कारें बनाने जा रही है, जो 10 लाख मील तक चल सकेंगी. इनमें मेंटेनेंस की जरूरत भी न के बराबर होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles