नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो वाई-17 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में 5,000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरे और 6.35 इंच की बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं. मिनरल ब्लू और पर्पर कलर में आने वाला यह फोन प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
https://rajsattaexpress.com/this-4g-smartphone-is-getting-the-cheapest-at-this-time/
बात की जाए कैमरे की तो वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसके AI सुपर वाइड-एंगल कैमरे से यूजर्स 120 डिग्री वाइड फोटो ले सकेंगे. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसके AI फेस ब्यूटी फीचर के जरिए सेल्फी की क्वॉलिटी को बेहतर किया जा सकता है.
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलेगा. फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 18 वॉट की डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की कीमत भारत में 17,990 रखी गयी है.