देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा। आज भी प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर है , आज सुबह air quality index 382 दर्ज हुआ। दिल्ली के कई क्षेत्रों में air quality index 400 के पार दर्ज हुआ आनंद विहार में 438 वजीरपुर में 400 विवेक विहार में 404 ITO में 375 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ।
केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के रोकथाम के लिए कमर कस ली है। दिल्ली सरकार ने ग्रेप सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया है। आप सरकार 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक एंटी ओपन बर्नी अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान में 10 विभागों की 500 से अधिक टीमें शामिल होंगी।
केजरीवाल सरकार ने डीजल जनरेटर व कोयला भट्टियों पर रोक लगाने मेट्रो वापस के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। साथ ही खुले में कूड़ा जलाने रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया है। रेस्तरां में कोयले वा लकड़ी से चलने वाली भट्टी पर रोक लगाई गई है।