अलीगढ़ पावर प्लांट में कोयले का मड़राया काला संकट , बिजली प्लांट में कोयले की सप्लाई ठप्प !

अलीगढ़ पावर प्लांट में कोयले का मड़राया  काला संकट , बिजली प्लांट में कोयले की सप्लाई ठप्प !
 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद  में लोगों के घरों में बिजली देकर उजाला देने वाले बिजली कर्मचारियों के खुद के पावर प्लांट में कोयले का काला  संकट है। जहां कोयले मौजूद  ना होने के वजह से बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली आपूर्ति पर काला संकट घेर है। तो वहीं कोयले की आपूर्ति की सप्लाई ठप्प  होने के कारण से बिजली पावर प्लांट की कई इकाइयां पूरी तरह से बंद हो गई।
अलीगढ़ में कोयले की आपूर्ति बंद होने के से  विद्युत प्लांट में संकट उमड़ गया है। कोयले की भरपूर मात्रा में ना होने के वजह से विद्युत प्लांटों की कई इकाइयां बंद हो चुकी हैं। बिजली प्लांटों की कई इकाइयां एक साथ बंद होने के चलते इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। तहसील खैर क्षेत्र के कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती के चलते लोग त्राहि-त्राहि मच आए हुए हैं तो वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी लोगों से बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिजली विभाग के SDO ने लोगों से अपील की गई है कि 1 सप्ताह तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित ना होने तक विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मदद  करने के लिए गुहार लगाई है। खैर विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने बिजली की आपूर्ति कम होने के चलते लोगों से अपील की है कि 1 सप्ताह तक कोयला की आपूर्ति बिजली प्लांटों में सुनिश्चित हो जाएगी और जैसे ही कोयला विद्युत प्लांट में भरपूर मात्रा में प्राप्त  हो जाएगा। कोयले की उपलब्धता होने के पश्चात  विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारम्भ  कर दी जाएगी
Previous articleजम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों से परेशान , गैर-मुस्लिमों को सरकार ने , 10 दिन की छुट्टी…
Next articleकांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।