Wednesday, April 2, 2025

‘सरला भाभी’ की बोल्डनेस ने सोशल मिडिया पर लगाई आग, तस्वीरें देखें

Rajsi Verma Photos: OTT की दुनिया ने कई छोटे-बड़े अभिनेत्रियों को अपना टेलेंट फैंस तक लाने का मौका दिया है। कई एक्ट्रेस ने तो OTT पर हॉटनेस का ऐसा मैजिक चलाया कि आज लोग उनके दीवाने हैं।

इन्हीं में से एक हैं राजसी वर्मा (Rajsi Verma) जो सरला भाभी के नाम से लोगों के बीच काफी फेमस है। वह स्क्रीन पर हॉटनेस की सारी हदें पार कर चुकी हैं।

मुंबई में जन्में और पली-बढ़ी राजसी वर्मा वर्ष 2016 में फिल्‍म ‘बेइमान लव’ में भी दिखाई दी थीं। वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘दीया और बात हम’ (Diya Aur Baati Hum) में काम कर चुकी हैं। वह रियल लाइफ में भी काफी हॉटहैं और अपनी बोल्ड फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगाई रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दिलकश फोटोज से भरा पड़ा है।

 साल 2019 में उल्‍लू ऐप पर उनकी वेबसीरीज ‘चरमसुख (मॉम एंड डॉटर)’ और ‘चरमसुख सौतेला प्‍यार’ आई तो उन्हें बेहद लोकप्रियता मिली। इस वेबसीरीज में उन्होंने बोल्डनेस का गजब प्रदर्शन किया है।

एक्ट्रेस ने इसके बाद एक से एक बोल्ड वेबसीरीज में अभिनय और अभिनय के साथ मशहूर हुईं। उससे पहले वह 2018 में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘तंत्र’ में भी अपनी भूमिका निभाई थीं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles