जम्मू -कश्मीर में सैनिकों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल! फिसल कर नदी के पास जा गिरी, 6 जवानों की मौत

ITBP personnel Bus Accident in J&K: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम  इलाके में मंगलवार यानी आज एक बड़ा सड़क दुर्घटना हो गई है। ITBP के हिमवीरों से भरी एक बस फ्रिसलन के आस-पास कथित तौर पर अनियंत्रित होने के बाद मार्ग से फिसलकर नीचे नदी किनारे जा गिरी।, इस दुर्घटना में फिलहाल छह हिमवीरो की मौत की पुष्टि हुई है। 

बताया गया कि जिस वक्त बस रास्ते से खाई की तरफ से गिरी तो बस में कुछ सैनिक घबरा गए थे। इस बीच,ITBP के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि ये सैनिक अमरनाथ यात्रा वाले क्षेत्र में तैनात किए गए थे।

सिविल बस में 39 सैनिक सवार थे, जिनमें 37 ITBP के हैं, जबकि दो जम्मू और कश्मीर पुलिस के हैं। इन  जवानों का दल चंदनवाड़ी से पहलगाम के तरफ जा रहा था, तभी बीच में हादसा हो गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles