‘हर घर दस्तक’ मिशन को केंद्र की सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाया !

'Har Ghar Dastak' mission
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक आभासीय  बैठक की, जिसमें  अनेक देशों में COVID-19 के अधिक संक्रामक ओमाइक्रोन वैरिएंट के साथ COVID-19 के उपायों और तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक के पश्चात मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि  COVID-19 के विरुद्ध बचाव के रूप में वैक्सीनेशन की अहम भूमिका को मद्देनजर रखते हुए, ‘हर घर दस्तक’ टीकाकरण अभियान को 100 फीसदी पहली डोज  कवरेज और दूसरी डोज वैक्सीनेशन के बैकलॉग को पूर्ण करने के लिए 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है  कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पात्र लोगों को शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीन लगाया जाए, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 3 नवंबर को ‘हर घर दस्तक’ अभियान प्रारम्भ  किया गया था और इसे 30 नवंबर तक जारी रखा जाना था। जिसे अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे COVID-19 वैक्सीनेशन की रफ़्तार में तेजी लाएं।
Previous articleअरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गए अभिनेता संजय दत्त !
Next articleMP :भोपाल के एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा मौजूद !