BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा छठ पूजा का रंग, PM ने दी शुभकामनाएं !

नई दिल्ली। नई दिल्ली के NDMC  कन्वेंशन सेंटर में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को छठ पूजा का रंग भी देखने को मिला।

PM  नरेंद्र मोदी जब कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे तो बैठक स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी  के पूर्वांचल मोर्चे की महिला कार्यकतार्एं पारंपरिक परिधान में छठी मैया के प्रसाद के साथ छठ महापर्व का लोकगीत गा रही थी। PM मोदी बैठक में भाग लेने  के लिए गेट तक पहुंच गए थे परन्तु जैसे ही उन्हें यह लोकगीत सुनाई दिया वो वापस मुड़े लौटकर महिलाओं के पास आए, उनसे बात की और छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी।

PM  के इस प्रकार से वापस लौटकर आने और छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने से प्रसन्न महिलाओं ने मीडिया  से बातचीत के दौरान खुल कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया ।
दिल्ली के बुराड़ी से आई बबीता तिवारी ने एक  समाचार एजेंसी बातचीत करते वक्त कहा कि PM  गेट तक पहुंच गए थे परन्तु  जब उन्होंने हमें देखा तो वो वापस मुड़ कर हमारे पास आये, हम लोगों से बातचीत की और छठ की शुभकामनाएं दी।

दिल्ली के ही लक्ष्मी नगर से आई सरोज भारती ने भी  अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छठ के समय PM  मोदी से मिलना हमारे लिए बड़ी बात है। जब हम लोग लोकगीत गा रहे थे तो PM के चेहरे से खुशी झलक रही थी, वो मुस्कुरा रहे थे।
दिल्ली के पालम से आई बिंदु सिंह ने भी से कहा कि मोदी जी ने नमन किया और छठ पूजा की बधाई दी। साथ ही, ये भी कहा कि कई दिनों तक लंबा चलने वाला यह त्योहार सराहनीय है।
दिल्ली के द्वारका से आई सुनैना ओझा ने भी कहा कि मोदी जी  ने जब देखा कि हमारे हाथों में छठी मैया का प्रसाद है तो हमारे पास आकर उन्होंने हम सभी बहनों ( महिलाओं ) को छठ पूजा की बधाई दी।

दिल्ली के शाहदरा से आई रश्मि ने भी  कहा कि हम लोगों ने छठी मैया का लोकगीत गाकर पीएम का स्वागत किया । हम लोग छठी मैया और सूर्य भगवान से प्रार्थना करते है कि प्रधानमंत्री की लंबी उम्र हो और देश हमारा विश्व गुरु हो।
आपको बता दें कि दिल्ली में छठ महापर्व मनाने को लेकर दिल्ली भाजपा और केजरीवाल सरकार के बीच राजनीतिक घमासान चल रहा  है। इस विवाद पर बोलते हुए BJP पूर्वांचल मोर्चे की महिला कार्यकतार्ओं ने कहा कि हम अपनी आस्था का महापर्व नहीं छोड़ेंगे। छठ पूजा घाट पर करेंगे, छत पर करेंगे, गार्डन या पार्क में करेंगे परन्तु छठी मैया की पूजा और व्रत करेंगे जरूर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles