पाकिस्तान पर भी चढ़ा होली का रंग, अबीर-गुलाल लगाते नजर आए लोग

Girls Playing Holi In Pakistan: पूरे भारत में रंगों के पर्व होली का एक अलग ही खुमार देखने को मिलता है. कहीं उड़ता गुलाल मौसम को रंगीन बना रहा होता है, तो कहीं पानी में घुले रंगों से भरी पिचकारी लोगों को भिगोती नजर आती है.
 बीती 8 मार्च को होली की धूम देखने को मिली. वहीं कुछ जगहों पर 9 मार्च को भी होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. विदेशों में भी जमकर होली खेली जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें विदेशी लोग होली के रंगों से नहाए हुए रहते हैं. हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होली से जुड़ा एक अनोखा वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होली खेलते लोग नजर आ रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल  वीडियो पाकिस्तान का है, जहां कुछ लोग मजे से होली खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक मंदिर परिसर नजर आ रहा है, जहां चारों और खड़े लोग होली पर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. वीडियो में सलवार-कमीज पहने दिख रही लड़की के दोनों हाथों में रंग लगा हुआ है, जिसे वह एक-एक कर के सबको लगाती दिखाई दे है. इस दौरान वहां कई बच्चे भी खड़े हैं, जो बड़े मजे से त्यौहार को मनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी लोग एक-दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles