Wednesday, April 2, 2025

इन राज्यों कोरोना का कहर हो रहा कम, लेकिन मौत का सिलसिला है जारी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां एक दिन में नए कोरोना केस की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा आई है. यानी कि एक्टिव केस की संख्या घटी है. हालांकि मौत की संख्या में कहीं भी गिरावट नहीं देखी जा रही है.

ये 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं- बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश. यहां बीते दिन ठीक होने वाले लोगों संख्या नए केस से ज्यादा है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को सबसे ज्यादा 12,803 एक्टिव केस कम हुए हैं. लेकिन देश में सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र में हुई है. यहां कल 850 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं तमिलनाडु ऐसा राज्य है, जहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11,037 एक्टिव केस बढ़े हैं. यहां 297 संक्रमितों की जान भी गई है.

देश में भी संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 43 हजार 144 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 लाख 44 हजार 776 मरीज ठीक हुए हैं. कोविड मामलों की कुल संख्या अब 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 है, जिसमें से 37 लाख 4 हजार 893 एक्टिव केस हैं. यानी कि पिछले दिन की तुलना में 5,632 एक्टिव केस कम हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से 2 करोड़ 79 हजार 599 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 20 लाख 27 हजार 162 वे लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles