नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Samsung आजकल स्मार्टफोन बाजार में काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस कंपनी ने हाल ही के कुछ दिनों में अपने कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। इस स्मार्टफोन कंपनी ने हाल में अपने गैलेक्सी A सीरीज और M सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा Samsung ने हाल ही में अपने कई सारे स्मार्टफ़ोन सस्ते किए हैं जिनमें Samsung का 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 भी शामिल है, तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.0 इंच की की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा कोर एक्सिनॉस 7885 14 नैनोमीटर बेस्ड चिपसेट दिया गया है तथा मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4 जीबी/6 जीबी की रैम और 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन के रियर में 24+8+5 मेगापिक्सल का सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Mi के इस 48+12+16MP कैमरे वाले स्मार्टफोन ने मचाई खलबली, कीमत है बेहद कम
एंड्राइड पाई 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 तथा सुरक्षा संबधित सभी फीचर्स जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत पहले 18,990 रुपये थी जो अब घटकर मात्र 15,990 रुपये हो गई है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये हो गई है।