देश के नए चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) रिटायर्ड ले. जनरल अनिल चौहान आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित वार मेमोरियल पहुंचकर अमर जवान जोत और वॉर मेमोरियल पर शहीदों को याद किया। वे आज ही CDS पदभार ग्रहण करेंगे।
वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चौहान के साथ उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान भी पहुंचे। अनिल चौहान को दो दिन पहले ही देश के दूसरे सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकाप्टर दुर्घटना में निधन के लगभग नौ महीने बाद नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नामित किया गया है।
Delhi | Lt General Anil Chauhan (Retired), appointed as India's next Chief of Defence Staff, pays tribute at the National War Memorial pic.twitter.com/iJMJOsFqzs
— ANI (@ANI) September 30, 2022
नए CDS बतौर ले. जन. सेवानिवृत अनिल चौहान तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य पर ध्यान देंगे। 61 साल के चौहान सैन्य मामलों के विभाग में सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को उन्हें नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया था। वे 11 वीं गोरखा राइफल्स से सेना में एंट्री लिए थे । पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत भी इसी रेजिमेंट के थे। एक सैन्य अफसर ने बताया कि रिटायर्ड ले. जन. चौहान शुक्रवार यानी आज नए CDS के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे .
Delhi | CDS-designate Lt General Anil Chauhan (Retired) with his father Surendra Singh Chauhan at the National War Memorial pic.twitter.com/G7qbXB7tfP
— ANI (@ANI) September 30, 2022