उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे गुरूवार को अमानगढ़ वन रेंज मे एक 3 माह के हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया।
डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि गुरूवार को वनकर्मियो कि एक टीम अमानगढ़ वन रेंज गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को अमानगढ़ वन रेंज के कोठिरो बीट के कंपार्टमेट नंबर 21 मे हाथी का मृत बच्चा मिला जिसकी उम्र लगभग 3 माह थी। वह एक गहरे गड्ढे मे फंसा हुआ था।
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाथी के बच्चे की मृत्यु का कारण प्रथम ²ष्टया से संकरे व गहरे गड्ढे मे गिरने और पेड़ की जड़ो से उलझ जाने के कारण होना लग रहा है।
वन संरक्षक मुरादाबाद विजय कुमार सिंह द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तीन पशुचिकित्साधिकारी के पैनल का गठन हाथी के बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए किया गया।