देश के रक्षा मंत्री ने कोस्ट गार्ड के जवानों को दिए वीरता पदक, बोले- भारतीय तटरक्षक बल विश्व के सबसे अच्छे समुद्री बलों में शामिल !

देश के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह में भारतीय तटरक्षक कर्मियों को वीरता और मेधावी सेवा पदक से सम्मानित किये. इस समारोह के वक्त रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 4-6 नौकाओं के साथ प्रारम्भ  हुए इंडियन कोस्ट गार्ड  के पास आज 150 से अधिक  जहाज और 66 एयरक्राफ्ट हैं. भारतीय तटरक्षक विश्व  की सबसे अच्छी  समुद्री बलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
  इंडियन कोस्ट गार्ड  के अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अवैध हथियार और नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग के विरुद्ध चलाए गए भारतीय तटरक्षक के अभियान प्रशंसनीय  रहे हैं. ऐसे तत्व न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को क्षति  पहुंचाते हैं बल्कि उससे कहीं ज्यादा हमारे समाज और राष्ट्र पर बुरा असर डालते हैं.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इंडियन कोस्ट गॉर्ड की व्यावसायिकता और निरंतर तरक्की देखकर देशवासियों में यह यकीन दिलाता है कि हमारे समुद्री हित बहादुर रक्षकों की सुरक्षित देखरेख  में हैं.

वायुसेना दिवस पर भी दी बधाई 

इससे पूर्व  8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ के अवसर पर   मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) राष्ट्र की सेवा में दृढ़ है. वायुसेना दिवस पर रक्षा मंत्री श्री  राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “इस अदम्य बल की 89वीं वर्षगांठ पर सभी इंडियन एयर फोर्स कर्मियों, उनके परिवारों को बधाई. हमें चुनौतियों का पूरी तत्परता के साथ सामना करने और राष्ट्र की सेवा में दृढ़ रहने के लिए अपने वायु सैनिकों पर गर्व है.” इस प्रकार  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह में भारतीय तटरक्षक कर्मियों को वीरता की सराहना की.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles