औरैया में टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत में चेक कैंसिल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के खाते में 3 लाख रुपए डलवा दिये हैं। भारत समाचार की खबर का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के खाते में डलवाए ₹300000। जिलाधिकारी औरैया पीड़ित को रकम न देकर बना रहे थे बहाना।
पूरा मामला औरैया के बैशौली का है। 4 महीने पहले 10वीं में पढ़ने वाले दलित छात्र की मौत हुई। आरोप था कि स्कूल टीचर ने बच्चे को जाति सूचक गालियां देते हुए घूसों से पीटा। इलाज के दौरान बच्चे की मैत हो गई जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। मौके पर प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच कर के मामले को शांत कराया और परिवार को 3 लाख रुपए का चेक दिया। जो कैंसिल हो गया। जिस पर डीएम ने कहा कि यह चेक प्रतीकात्मक था।
मृतक के पिता को डीएम ने धोखा दिया था। चेक देकर चेक पर लगा दी थी रोक। भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई खबर थी। खबर को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मृतक बच्चे के पिता राजू के खाते में डलवाए गए तीन लाख रुपए। जिला अधिकारी औरैया पीड़ित को मुआवजा की जगह मुकदमे में धाराएं कम होने का हवाला देकर बना रहे थे बहाना।