हाथरस में जान गवाने वाले 6 कावरियों के परिजनों को मिलेगी 1 लाख की सहयोग राशि देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्‍वालियर के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना में 2 कावड़िया गम्‍भीर रूप से जख्मी थे। बताया जा रहा है कि 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एक की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक जख्मी का आगरा में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जा रहे थे। 
गरा जोन के ADG राजीव कृष्णा ने बताया कि पुलिस को ट्रक ड्राइवर का पता चल गया है। उसे गिरफ्तार  करने के लिए टीम रेड कर रही है। अभी वो फरार है। उनका कहना है कि यह दुर्घटना ट्रक ड्राईवर की गलती से हुई है। कावड़िये सड़क किनारे थे। ट्रक अनियंत्रित होकर उन्हें रौंद गया। ऐसा लगता है कि ड्राईवर नशे में रहा होगा। तभी वो सड़क किनारे मौजूद कांवड़ियों को नहीं देख पाया।
दुर्घटना आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर हुई । तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ यात्रा से लौट रहे कांवड़ियों को रौंद दिया । ट्रक की चपेट में आने से कुल 7 कांवड़ियों की जान चली गई  है। एक कांवडिये ने बताया कि हम ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे  में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। यह सभी लोग ग्वालियर जा रहे थे।

डिप्टी कलेक्टर कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का हुआ ऐलान

एमपी के ग्वालियर के छह कांवड़ियों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई, जो हाथरस जिले, यूपी में एक ट्रक की चपेट में आने से मारे गए थे: उप कलेक्टर कार्यालय, सादाबाद (हाथरस)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles