Thursday, April 3, 2025

एयर स्ट्राइक को बड़े पर्दे पर उतारने की रेस में उतरे, संजय लीला भंसाली

साल 2016 में उरी पर आतंकी हमला हुआ उसी हमले का जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई, और ये स्ट्राइक सफल भी रही। जिसके बाद फिल्मी दुनिया के लोगो ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को फिल्मी पर्दें पर उतारा ।

अब यानि 2019 में पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादियों ने सी आर पी एफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। भारत ने इसका सबक सीखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। अब इसी घटना पर बड़े परदे पर फिर एक बार फिल्म बनाई जाने वाली है, जिससे संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने केदारनाथ बनाई थी। भंसाली और भूषण कुमार के अलावा महावीर जैन भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों फिल्मवालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने में अहम् भूमिका निभाई थी। फिल्म को लेकर तैयार शुरू हो गई है और इस साल के मध्य तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।

आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें 200 से 300 आतंकियों का सफाया हो गया था। ये फिल्म वायु सेना के उसी साहस को सलाम करने के लिए बनाई जायेगी। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट अभी तय नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि भंसाली और भूषण कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ने के कारण अब इस फिल्म में ए लिस्ट के स्टार शामिल हो सकते हैं।

हाल के दिनों में ख़बर आई थी कि फिल्म और टीवी सीरियल बनाने वाले निर्माताओं ने पुलवामा से लेकर बालाकोट तक और बाद में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान की वापसी तक को फिल्मी जामा पहनाने का फैसला किया है। इस कड़ी में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में बालाकोट, पुलवामा- द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, वॉर रूम, हिंदुस्तान हमारा है और हाउ इज़ द जोश जैसे टाइटल रजिस्टर किये गए हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles