मेक्सिको में कोरोना के नए वेरिएंट omicron के पहले केस की हुई पुष्टि !

corona new variant omicron
 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मेक्सिको ने 21 नवंबर को साउथ अफ्रीका से देश में आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अपने पहले मामले का पता लगाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मेक्सिको पहुंचने के 6 दिन पश्चात , पूरी तरह से वैक्सीन लगाए गए द. अफ्रीकी व्यवसायी ने कोविड-19 के लक्षण पेश किए, उनका टेस्ट किया गया और ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई।
51 साल के मरीज को मेक्सिको सिटी के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मंत्रालय ने कहा, अब तक, जिन लोगों का इस पहले मामले से संपर्क था, उनमें SARS -COV -2 संक्रमण के लक्षण, चेतावनी के संकेत या सकारात्मकता दर्ज नहीं की गई है, जो कोविड -19 का कारण बनता है।
मेक्सिको के रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन के अवर सचिव, ह्यूगो लोपेज-गैटेल ने Twitter पर कहा कि रोगी को हल्का बीमारी है और उसके ठीक होने का पूवार्नुमान अनुकूल है।
लोपेज-गैटेल ने जनता से शांत रहने और नए कोविड-19 संक्रमणों को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।
सरकार की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको ने कोविड-19 के 3,894,364 पुष्ट मामले और बीमारी से 294,715 मौतों की पुष्टि की है।
Previous articleट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल ने कंपनी को बेहतर बनाने का काम किया शुरू !
Next articleIndia vs New Zealand 2nd Test : भारत के 325 रन के स्कोर पर पहली इनिंग समाप्त हुई ,पटेल ने लिए 10 विकेट !