देश में बढ़ते संक्रमण से दिल्ली में एक बार फिर भय का माहौल

देश में कोरोना संक्रमण अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन संक्रमण के बढ़ते नतीजे देख लोगों में भय की स्तिथि बनी हुई है । पिछले कई दिनों से रोज लगभग ३००० से ज्यादा केसेस मिल रहे हैं । विगत २४ घंटे में सक्रिय मामलें की बात करें तो कोरोना के मरीजों की संख्या १९,५०० के पार पहुंच चुकी है। जिसमें ४०८ नए मामले जुड़कर कुल ३१५७ नए केसेस सामने आए हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह ८ बजे के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो २४ घंटे में २६ लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड दिया और वहीं २७२३ लोगों ने इस संक्रमण को मात दिया जो इस स्तिथि में राहत की बात रही।

अगर रिकवरी दर की बात करें तो यह ९८•७४ फीसदी तथा मृत्यु दर १•२२ फीसदी है। मृतकों की संख्या पर प्रकाश डालें तो अभी तक के कुल आंकड़ों को मिलाकर ५,२३,८६९ पहुंच गया है।

देश की राजधानी दिल्ली की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले गंभीर नज़र आ रही है , जहां दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस सप्ताह यहां ९६८४ नए मरीज सामने आए हैं वहीं हरियाणा में पिछले सप्ताह से मरीजों की संख्या ६१% बड़कर इस सप्ताह ३६९५ नए केसेस सामने आए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles