Wednesday, April 2, 2025

PM के संसदीय क्षेत्र में बनकर तैयार हो गया विशाल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर , सामने आई पहली झलक !

नई दिल्ली। यूपी  में चुनाव (UP Elections) से पूर्व PM के संसदीय क्षेत्र में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) पूर्ण होने की तैयारी में है। इस कॉरिडोर के साथ ही काशी का लुक भी पूर्व  के मुकाबले काफी आकर्षक हो जाएगा। माना जा रहा है 30 नवंबर तक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। फिलहाल 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण  हो चुका है। 30 नवंबर के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) किसी भी दिन काशी को इस कॉरिडोर की सौगात देंगे। बता दें, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर PM  मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री  मोदी ने मार्च 2019 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। तकरीबन  400 करोड़ की लागत से बन रहे इस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की कुछ फोटो  सामने आई है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने से काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता में चार चांद लग जाएंगी। काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है। ऐसे में अब काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालु सीधे गंगा जी में स्नान या आचमन कर सकेंगे। बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन का निर्माण किया जा रहा है। 3 यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार का काम भी हो चुका है।
कॉरिडोर में बनाई जा रही हैं कई महत्वपूर्ण  चीजें
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कई महत्वपूर्ण चीजें भी बनाई जा रही हैं। इन महत्वपूर्ण  चीजों में मंदिर चौक, पर्यटक सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें हैं।
परिक्रमा पथ भी बनकर तैयार
काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा पथ भी बनाया गया है। इसके साथ ही जो प्राचीन मंदिर थे उन्हें कॉरिडोर में संरक्षित करके रखा गया है। उन प्राचीन मंदिरों को भी ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें, PM  नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वो सांसद बने थे। वर्तमान में प्रधानमंत्री  मोदी PM पद संभालने के साथ ही वाराणसी से लोकसभा के सांसद भी हैं ऐसे में वो एक सांसद के नाते अपने संसदीय क्षेत्र का खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी बहुत शीघ्र वाराणसी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने वाले हैं। जिससे वाराणसी की भव्यता पूर्व के मुकाबले और बढ़ जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles