कैलिफोर्निया में जिस भारतीय मूल के परिवार का हुआ था किडनैप, 8 माह की बच्ची समेत मिला सबका शव

indian family kidnapped in us: अमेरिका के कैलिफोर्निया में जिस भारतीय मूल परिवार का किडनैप हो गया था, अब उनका शव  बरामद हुआ है। इसमें एक आठ वर्षीय बच्ची भी शामिल है। सोमवार को इस परिवार का किनैप  किया गया था। इनकी गाड़ी बीच रास्ते पर जली मिली थी।

परिवार की पहचान 8 माह की आरोही ढेरी, उसकी 27 साल की मां जसलीन कौर, उसके 36 साल के पिता जसदीप सिंह और उसके 39 वर्ष के चाचा अमनदीप सिंह के तौर पर हुई है।

अपहरण के पश्चात एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। संदिग्ध इस फैमली का ATM कार्ड का प्रयोग कर रहा था। आरोपी ने आत्महत्या भी करने का प्रयास किया था, जिसके पश्चात उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था । मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस कथित आरोपी ने पुलिस को कुछ भी जानकारी नही दी थी।

इसी बीच इन्वेस्टिगेशन चल रही थी कि एक स्थान पर पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। जिसके पश्चात एक बाग में इस परिवार का शव बरामद हुआ है। इनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर का निवासी था। मृतक के परिजन यहीं रहते हैं, हाल ही में ये अमेरिका से वापस आए थे और तीर्थयात्रा के लिए उत्तराखंड निकल गए थे, जैसे ही बेटे के किडनैप की जानकारी उन्हें मिली वो यात्रा छोड़ वापस लौट गए। अमेरिका के लिए निकल गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles