Thursday, April 3, 2025

क्वेटा: ग्वादर के फाइव स्टार होटल में घुसे हथियारबंद हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गार्ड की मौत

क्वेटा: दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर ग्वादर में शनिवार को फाइव स्टार पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में तीन सशस्त्र हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा, “तीन आतंकवादियों ने पीसी ग्वादर में जबरन दाखिल होने का प्रयास किया। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आतंकवादियों ने उसको गोली मार दी।”

आईएसपीआर ने पुष्टि की है कि होटल में ठहरे मेहमानों को होटल से सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है।उन्होंने कहा, “आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ऊपरी मंजिल की सीढ़ियों पर घेर रखा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों के लग्जरी होटल में घुसने के बाद कई बार गोलीबारी हुई। अन्य अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि सुरक्षा कर्मियों ने मेहमानों को सुरक्षित निकाल कर होटल से बाहर ले गए।

मोदी जी को दुबारा पीएम बनाइए, कश्मीर से खत्म करेंगे धारा 370: अमित शाह

प्रांतीय सूचना मंत्री जहूर बुलदी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने तुरंत परिसर के आसपास आतंकियों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ताजा समाचार मिलने तक सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। लग्जरी पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल कोहबर-ए-बातिल हिल, फिश हार्बर रोड पर वेस्ट बे के दक्षिण में स्थित है और अरब सागर से दिखता है। ग्वादर बंदरगाह क्षेत्र कई अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजना का केंद्र बिंदु है, जो चीन की विशाल पट्टी और सड़क अवसंरचना परियोजना का हिस्सा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles