Thursday, April 3, 2025

यूपी में छाया रहेगा OBC आरक्षण का मामला, पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें

लखनऊ/ देहरादून: यूपी चुनाव में भी OBC आरक्षण का मुद्दा छाया रहेगा. लोकसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ OBC आरक्षण संशोधन बिल पास हो गया, बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. यूपी में रोडवेजकर्मियों को महंगाई भत्ते की बकाया किस्त का भुगतान जल्द किया जाएगा. PM मोदी कल यानि गुरूवार (12 अगस्त) को ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में एक महिला सहायता समूह ‘नारी शक्ति’ के सदस्यों से बात करेंगे. महिलाओं ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बेकरी ग्रोथ सेंटर की शुरुआत की थी. वहीं आज 20 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. मिशन 2022 के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसे लेकर प्रदेश में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यूपी की बड़ी खबरें

लोकसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ OBC आरक्षण संशोधन बिल पास हो गया, बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. राज्यसभा में आज बिल पेश किया जाएगा. यूपी चुनाव में भी OBC आरक्षण का मुद्दा छाया रहेगा.

आज सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और विचार गोष्ठी का आयोजन होगा. सुबह 11 बजे अम्बाला हाईवे पर एक रिसोर्ट में ये कार्यक्रम होगा.

यूपी में रोडवेजकर्मियों को महंगाई भत्ते की बकाया किस्त का भुगतान जल्द किया जाएगा.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. अब हर शनिवार को वैक्सीन की सिर्फ़ दूसरी डोज़ लगाई जाएगी वहीं सोमवार से शुक्रवार तक दोनों डोज लगेगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई होगी. निचली अदालत के ASI से जांच के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है.

PM मोदी कल 12 अगस्त को ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में एक महिला सहायता समूह ‘नारी शक्ति’ के सदस्यों से बात करेंगे. महिलाओं ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बेकरी ग्रोथ सेंटर की शुरुआत की थी.

आज हरियाली तीज का पर्व उल्लास से मनाया जा रहा है. मथुरा में हरियाली तीज के मौके पर बांके बिहारी को स्वर्ण रजत हिंडोला में विराजमान कराया जाता है.

टैक्स चोरी के मामले में कानपुर की एक बड़ी गुटखा कंपनी के मालिक को गिरफ़्तार किया गया है. पिछले कई दिनों से कंपनी के दफ़्तरों पर छापेमारी की जा रही थी.

यूपी के करीब 15 ज़िलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. प्रयागराज, वाराणसी, जालौन, हमीरपुर में स्थिति ख़राब है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles