वाराणसी से दिल्ली तक का सफर होगा आसान ,चलेगी बुलेट ट्रेन जानिए क्या है सरकार की योजना !

bullet train
केंद्र सरकार हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क पर निरंतर कार्य कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार , हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़ी DPR के अनुसार  दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 958 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें लखनऊ को अयोध्या से जोड़ने वाली 123 किलोमीटर की दूरी भी शामिल है।
खबरों में बताया गया है कि अगर सब कुछ सरकार की योजना के अनुसार रहा तो 2029-30 तक दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली के मध्य हर घंटे 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली एक बुलेट ट्रेन होगी। कॉरिडोर की सुरक्षा जरुरत को ध्यान में रखते हुए, पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड स्ट्रेच और टनल का मिश्रण होगा। इसमें 12 स्टेशन होंगे जेवर एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड स्टेशन भी बनेगा। कुल परियोजना लागत 2.28 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है।
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर कार्य कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरएससीएल) द्वारा तैयार DPR के मुताबिक, बुलेट ट्रेन दिल्ली और आगरा के मध्य एक दिन में 63 चक्कर, दिल्ली और लखनऊ के मध्य एक दिन में 43 चक्कर जबकि दिल्ली और वाराणसी के मध्य प्रतिदिन  18 चक्कर लगाएगी। गौरतलब है कि ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में लगभग 11-12 घंटे लगते हैं। जबकि बुलेट ट्रेन यात्रा के इस समय को कमकर कर केवल तीन घंटे कर देगी।
Previous articlePM मोदी ने कहा डबल इंजन सरकार से विकास की तेज रफ्तार !
Next articleSP संरक्षक मुलायम सिंह यादव से राजा भैया ने की मुलाकात, अटकलों का बाजार गरमाया !