Thursday, April 3, 2025

VIDEO: द कपिल शर्मा शो का सामने आया टीजर

अपनी कॉमेडी से सभी दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. वो अपने चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से टीवी पर एक बार फिर से कमबैक करने को तैयार हैं. यही नहीं उनके शो के दूसरे सीजन का टीजर भी जारी कर दिया गया है. वहीं टीजर में शो के जल्द रिलीज होने की जानकारी भी दी गई है. बीमारी और विवादों से घिरे रहने के बाद अब कपिल नए सिरे से अपने करियर को आगे बढाएंगे.

ऐसा है टीजर

सोनी टीवी ने ट्विटर पर द कपिल शर्मा शो का टीजर जारी किया है. इसमें समाज के हर वर्ग और पीढ़ी के लोगों को साथ बैठकर शो का मजा उठाते हुए दिखाया गया है. साथ ही टीजर द्वारा लोगों को शो के पहले सीजन से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है.

गौरतलब, है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन को लोगों का काफी प्यार मिला था, लेकिन कपिल की बिगड़ती तबीयत के चलते इसे बंद करना पड़ा था. वहीं जब एक बार फिर ये शो टीवी पर वापसी कर रहा है तो कपिल और उनकी टीम चाहती है कि इसे लोगों का प्यार पहले से भी खूब ज्यादा मिले.

टीवी पर वापसी

वहीं इससे पहले खबर आई कि कपिल शर्मा टीवी पर फिर से अपने नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला ऐपिसोड 23 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो में पहले गेस्ट बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान होंगे. शो में पिछली बार की तरह कई किरदार होंगे, लेकिन उनका अंदाज बिल्कुल फ्रेश होगा, खबरों की मानें तो सुनील ग्रोवर के अलावा बाकी सारे किरदार वही रहेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles