फिल्म द केरल स्टोरी पर अपने रिलीज से पहले ही राजनीति शुरू हो गई थी। MP CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने राज्य मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने The Kerala Story पर बैन लगा दिया है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म द केरल स्टोरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए फिल्म को मनगढ़ंत बताया। साथ ही कहाकि, द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। केरल की कहानी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहाकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।
इस फिल्म को लेकर सभी दलों के अपने अपने विचार हैं। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रात्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत कहकि, यह उनके (भाजपा) प्रचार का एक जरिया होता है। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
‘द केरल स्टोरी’ के सपोर्ट में आईं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि, जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशन अथोरिटी बनने की जरूरत नहीं है।