टिस्का चोपड़ा और सौरभ शुक्ला की जोड़ी लूटेगी फैंस का दिल ,डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी होगी दहन

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर रोज नई वेबसीरीज और फिल्में जारी होती रहती हैं। कई स्टार्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म गेम चेंजर बनकर आया है । इन सीरीज ने स्टार्स की प्रसिद्धि को भी बढ़ाने में सहयोग की हैं। हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी नई सीरीज ‘दहन-राकन का रहस्यमयी घोषणा की है। इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा अभिनय करते देखने को मिलेंगी। अभिनेत्री ने अपनी शानदार अभिनय से फैंस के दिल को लूट लिया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tisca Chopra (@tiscaofficial)

अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अलग मुकाम अपने नाम किए  है। दिस्का चोपड़ा की आगामी  वेब सीरीज ‘दहन-राकन का रहस्य’ का मोशन पोस्टर जारी हुआ है। दहन में अभिनेत्री के  साथ सौरभ शुक्ला भी मेन रोल में नजर आएंगे। दहन के मोस्टर पोस्टर को  व्यूजर्स का अच्छा फीडबैक  मिल रहा है। आज इसका ट्रेलर जारी  किया जाना है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles