शख्स ने मुंबई पुलिस से पूछा- क्या मैं बाहर निकल सकता हूं? मिला मजेदार जवाब

मुंबई पुलिस से एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा- क्या मैं बाहर निकल सकता हूं? जवाब हुआ वायरल

मुंबई: लोग इन दिनों लॉकडाउन के चलते घरों में बंद हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. वहां भी लॉक़डाउन लगा हुआ है. ऐसे में एक बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ है. एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट की और फिर जो मुंबई पुलिस ने उसे जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल मुंबई पुलिस इन दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जलवे बिखेर रहा है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. एक यूजर ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर पूछा  “सर, मेरा नाम सनी है. क्या मैं बाहर जा सकता हूँ?” उसके ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने बड़े ही मजेदार अंदाज में शख्स के नाम का इस्तेमाल करते हुए उसे घर में रहने की सलाह दी.

 

 

मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘”सर, यदि आप वास्तव में सौर मंडल के केंद्र के वो तारा हैं, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौर मंडल के अन्य घटक घूमते हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप उस जिम्मेदारी को महसूस करेंगे जो आप निभा रहे हैं. कृपया अपने आप को वायरस के संपर्क में लाकर इससे समझौता न करें.” मुंबई पुलिस का ये जवाब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मुंबई पुलिस के रिप्लाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Previous articleमोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- झूठ कोरोना को लेकर बोलती है केंद्र सरकार
Next articleWhatsApp की तरफ से दाखिल याचिका पर सरकार की दो टूक, कहा- पास कानून व्यवस्था बनाए रखने की है जिम्मेदारी…