sri lanka crisis: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन चरम पर है। सभी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को काबिज कर लिया है। इन सभी का कहना है कि बदलाव के जिस समय की हम प्रतीक्षा कर रहे थे, वो आ गया है। वहीं इन सब के बीच सेना मुख्यालय में छिपे राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं बढ़ती हिंसा को देखते हुए श्रीलंका प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया।
प्रदर्शनकारियों ने PM के निजी आवास में की आगजनी
70 सालों में देश के सबसे खराब आर्थिक संकट पर क्रोध उग्र होने के बीच शनिवार यानी बीते कल हजारों प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया और राजधानी कोलंबो में पीएम के निजी आवास में आगजनी भी की।
IMF ने दिया भरोसा
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF ने कहा कि वह श्रीलंका की राजनीतिक स्थिति के समाधान की उम्मीद कर रहा है जो प्रदर्शनकारियों के उग्र होने के बाद बेलआउट पैकेज के लिए वार्ता फिर से प्रारंभ करने की इजाजत देगा।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने एक बयान में कहा हम वर्तमान हालत के समाधान की अपेक्षा करते हैं जो IMF समर्थित कार्यक्रम पर हमारी वार्ता को पुनः प्रारंभ करने की इजाजत देगा।