प्रधानमंत्री ने शेयर किया खास वीडियो, कहा- साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन

प्रधानमंत्री ने शेयर किया खास वीडियो, कहा- साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन
मंगलवार यानी 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने देश के शहीद वीर सपूतों और सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने खास अंदाज में ट्वीट करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया। नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है। इस मौके पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन। जय हिंद!

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं। सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे। जय हिन्द!

तीनों सेना प्रमुखों ने शहीद सैनिकों को  श्रद्धांजलि अर्पित की

तीनों सेना प्रमुखों – थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि दी ।

 

Previous articleNational Herald Case: सोनिया गांधी को ईडी ने आज फिर किया तलब, आवास से ईडी के दफ्तर तक भारी सुरक्षाबल तैनात
Next articlePM मोदी का कोविंद के नाम पत्र ,कहा -आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात