यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक कैदी द्वारा जेलर को धमकी देने का मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद कारागार में सर्च अभियान पर बौखलाए कैदी ने जेलर को देख लेनें की धमकी दी है। इसके बाद जेलर ने इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराई है । फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामला सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का है। यहां के जेलर बद्री प्रसाद नें प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेलर ने बताया कि उन्हें केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी दिलीप मिश्रा पुत्र रामगोपाल मिश्रा निवासी मोहल्ला लवायन कलां ने धमकी दी। थाना इंडस्ट्रियल एरिया प्रयागराज का ये कैदी हाई सिक्योरिटी बैरक द्वितीय में कैद है। बीती 18 मार्च 2023 को कैदी दिलीप स्पेशल जस्टिस गैंगस्टर एक्ट प्रयागराज के सामने पेशी पर गया था। उसी वक्त रात में तकरीबन 22:25 बजे वो पेशी से वापस लौटा। इस दौरान गेटकीपर मोहित तिवारी द्वारा उन्हें फोन पर बताया गया कि विचाराधीन बंदी दिलीप मिश्रा पेशी से वापस आ गया है।
यह जानकारी मिलते ही चीफ हेड वार्डर सतेन्द्र सिंह और हवलदार शिव कुमार मौर्य, हेड जेल वार्डर को बुलाकर अपने समक्ष तीसरे गेट पर CCTV कैमरे के सामने बंदी दिलीप मिश्रा की तलाशी कराई गई। इस प्रकरण में जेलर नें बताया की कैदी दिलीप मिश्रा तलाशी में सहयोग नहीं कर रहा था। साथ ही उन लोगों के साथ बदसलूकी भी करने लगा। इसके बाद तलाशी कराकर उसे जेल में भेज दिया गया।