महिला ने पहले प्रेमी को सिखाया गन चलाना,फिर पति की कराई हत्या, ये थी वजह

UP News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गाजियावाद के नंदग्राम इलाके में 3 मार्च को एक शख्स के सुसाइड की सूचना मिली थी। जांच के बाद पता चला कि उस शख्स ने सुसाइड नहीं किया था। बल्कि उसका मर्डर किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके बॉयप्रेंड को अरेस्ट किया है।

पुलिस अधीक्षकआलोक दुबे ने बताया, “महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी। इसके बाद पुलिस को उसकी आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई थी। कपिल कुमार मेरठ के फलावदा कस्बा का रहने वाला था। वह इस समय गाजियाबाद के नंदग्राम ई-ब्लॉक में परिवार के साथ कुंदन रावत के मकान में किराए पर रहता था।”

उन्होंने ने आगे कहा कि,“वह पिकअप वाहन चलाता था। 3 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कपिल ने कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस मामले में परिजन ने मकान मालिक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की शिकायत की थी।”

“पुलिस को शक हुआ की यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या की गई है। इसके बाद आगे की जांच-पड़ताल शुरू की गई। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी शिवानी उर्फ सीमा ने ही अपने बॉयफ्रेंड अंकुश प्रजापति संग मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles