यूपी 2022 विधानसभा चुनाव करीब है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। कुशीनगर में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, दुनिया ने युद्ध दिया, भारत ने बुद्ध दिया। यहां से उत्तर प्रदेश के विकास की नई उड़ान। उन्होंने कहा, प्रदेश में पहले सिर्फ 2 हवाईअड्डे संचालित थे, आज राज्य का 9वां हवाई अड्डा संचालित होने जा रहा।
इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व योगी सरकार ने प्रदेश को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर बड़ा उपहार दिया है। इसका लाभ आसपास के 15 जनपदों के लगभग दो करोड़ यात्रियों को मिलेगा।
आज कुछ देर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी जी ने किये है। कुशीनगर हवाईअड्डे पर पहली फ्लाइट लैंड हुई। यह फ्लाइट कोलंबो से एयरपोर्ट पर लैंड हुई। फ्लाइट से बौद्ध भिक्षुओं सहित 125 लोग पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी आज बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करेंगे। यह क़रीब 260 करोड़ रुपए की लागत से बना नया टर्मिनल 3600 स्क्वायर मीटर में फैला है। इस एयरपोर्ट पर एक साथ 300 यात्रियों को संभालने की क्षमता उपस्थित है।
बता दें कि इस हवाई अड्डे के लिए अंग्रेजों के शासनकाल में ही कार्य प्रारम्भ हुआ था। 1946 में ही यहां पर हवाई पट्टी विकसित हो गई थी। इसके पश्चात कई सरकारें आईं और गईं परन्तु कोई इसे संचालित नहीं करा पाया। 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा की। 2020 में इसे मंजूरी मिली।