कोरोना महामारी का प्रकोप बीते कुछ समय से थोड़ा कम हुआ है। परन्तु इस महामारी से कभी छुटकारा नही मिला है। WHO के प्रमुख ने एक बार फिर से दुनिया को चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और दुनिया को इससे निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों का प्रभावी ढंग से प्रयोग करने की जरूरत है। WHO प्रमुख ने बताया कि यह महामारी तभी समाप्त होगी, जब दुनिया इसे ख़त्म करना चाहेगी।
खबरों के मुताबिक , विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ने कहा, ‘कोरोना महामारी तब ख़त्म होगी, जब दुनिया इसे ख़त्म करना चाहेगी। यह हमारे हाथ में है। हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें आवश्यकता है: प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण और प्रभावी चिकित्सा उपकरण। परन्तु दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया है। एक हफ्ते में लगभग 50,000 मृत्यु हुई हैं, इस प्रकार से महामारी समाप्त नहीं हुई है।
उन्होने G-20 देशों से भी अपील की है कि वे अपनी 40 फीसदी आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से टीकाकरण की रफ्तार तेज करने की अपील की। बता दें कि इससे पूर्व भी WHO कई बार दुनिया को कोरोना संक्रमण को लेकर चेताता रहा है।