दुनिया के सबसे अस्वच्छ मानव ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दुनिया के सबसे गंदे इंसान की 94 साल की उम्र में मौत हो गई. अमौ हाजी को पूरे विश्व में गंदे इंसान के नाम जाना जाता है. अमौ हाजी करीब 60 साल से नहाया नहीं था. जिस कारण उसको दुनिया का सबसे गंदा इंसान कहा जाता था. प्रारंभिक मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले गांव के कुछ लोगों ने पकड़कर उसे नहलाया था. इसके बाद खबर सामने आई कि नहाने के बाद से वो बीमार पड़ा जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अमौ हाजी की शादी नही हुई थी और उनकी कई तस्वीरे अमूमन इंटरनेट पर वायरल होती रहती थी. अमौ हाजी का कहना था कि उनको पानी से डर लगता है यही कारण है कि वो नहाया नही करते थे. अब नहाना ही उनके मौत का करण बना. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 23 अक्टूबर (रविवार) को ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में अंतिम सांस ली.
आपको बता दें कि अमौ हाजी पिछले करीब 60 साल से नहाया नही था इस बीच उसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई जिसके बाद से लोगों नें उसे विश्व का सबसे गंदा मानव कहना शुरु कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजी बीमार होने के डर से स्नान करने से बचते थे. हाजी एक झोपड़ी में रहते थे. वही कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गया है अमौ हाजी की डाइट भी अजीब थी और वो मरे जानवरों के मांस खाना पसंद करते थे.
हाजी चिलम में जानवरों का सूखा मल डालकर भी पीता था.हाजी का मानना था कि स्वच्छता उनको मार डालेगी. कई फोटोज ऐसी भी वायरल हुई जो जिसमें उनको सिगरेट पिलाते हुए दिखाया गया था. उनके इस व्यवहार को लेकर 2013 में ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नाम की एक शार्ट डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी.