मथुरा में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी , गोली मारकर की गयी है महिला की हत्या !

थाना हाईवे क्षेत्र स्थित बाकलपुर गांव के समीप  एक 25 वर्ष की महिला का गोली लगा हुआ शव मिलने से अफरा तफरी मच गई है । घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। गौरतलब है कि, मृतक पूजा 25 वर्षीय कल शाम अपने घर से बाहर निकली थी, देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु पूजा का कहीं कोई पता नहीं चला।
वृहस्पतिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव गांव बाकलपुर के समीप सड़क किनारे पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि महिला की शरीर पर चोट के निशान है और उसके गोली लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। वहीं महिला के पास से फोन लापता है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर कॉल डिटेल निकाल रही है, वहीं मृतक महिला का पति BSF  में श्रीनगर में तैनात है।
CO रिफाइनरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकलपुर गांव के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जाकर देखा गया तो महिला के शरीर पर चोट के निशान थे और गोली लगी हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला है कि घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही मृतक पूजा रहती थी और उसका पति BSF में तैनात है। पूजा किराए के मकान में रहती थी। कल फोन पर बात करते हुए घर से शाम को 7:00 बजे निकली थी, देर रात तक वापस नहीं लौटी और आज सुबह उसका शब मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles