कार खरीद पर ये कंपनियां दे रही हैं 4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

नए साल से पहले कार निर्माता कंपनियां अपनी ज्यादा से ज्यादा कारों को बेचना चाहती हैं, ताकि नए साल में पॉजिटिव ग्रोथ के साथ एंट्री की जा सके. कारों की ज्यादा से ज्यादा सेल के लिए कार कंपनियों द्वारा कारों के विभिन्न मॉडलों पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट देने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी टॉप कंपनियों के नाम शामिल हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह कार खरीदने का सबसे बढ़िया समय है.

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी और सबसे सस्ती कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि अपनी एरिना और नेक्सा डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है, जिसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट 2 लाख रुपए है.

यह 2 लाख का डिस्काउंट मारुति सुजुकी जिम्नी पर दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी की बाकी कारों पर 25 से 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि यह ऑफर 31 दिसंबर यानी आज तक ही मान्य है.

Hyundai Motors

साल के अंत में कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी प्रीमियम SUV टक्सन पर दे रही है. कंपनी द्वारा इस पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  इसके अलावा I10 और कोना पर भी कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Tata Motors
साल के अंत में टाटा मोटर्स भी अपनी कारों पर 2.6 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. टाटा की नेक्सन ईवी पर आपको 2.6 लाख तक की छूट दी जा रीह है. इसके प्री फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी एसयूवी पर भी 1.5 लाख तक की छूट दी जा रही है. हालांकि ये ऑफर भी दिसंबर तक ही है, लेकिन इस ऑफर को एक्सटेंड भी किया जा सकता है.

Mahindra
महिंद्रा कंपनी भी अपनी गाड़ियों पर 4.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा XUV400 ईवी के टॉप वेरिएंट पर कंपनी 4.2 लाख का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट पर 1.7 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर क्रमश 96000 और 1.1 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles