ज्योतिष से शुभ मुहूर्त जानकर कर डकैती करने गए थे चोर, पुलिस भी पंचाग देख कर रही है कार्रवाई!

महाराष्ट्र के पुणे में डकैती की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां पर पांच चारों ने डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ज्योतिष से संपर्क किया और इसके लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया। पांचों चोरों ने मिलकर एक करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने सभी अपराधियों को पकड़ लिया और मामले की जांच कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रह है। इस वीडियो में यूपी पुलिस अब पंचाग देखकर अपराधियों पर लगाम लगाने जा रही है।

पुणे के बारामती गांव में पांच चोरों ने एक घर में घूसकर सारा कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों को पकड़ लिया। उनके नाम सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर से 95 लाख रुपए नकद और 11 लाख रुपए के गहने चोरी किए थे।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी करने से पहले एक ज्योतिषी से संपर्क किया था। जिस ज्योतिष से अपराधियों ने संपर्क किया था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से 76 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं एक वीडियो और सामने आया है। इसमें यूपी पुलिस अब हिंदू पंचांग की मदद से अपराधों पर लगाम लगाने जा रही है। डीजीपी विजय कुमार ने हिंदू पंचाग के आधार पर चंद्रमा की गतिविधि के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसका सर्कुलर भेज दिया गया है। जिसमें बताया गया कि चंद्रमा की ‘कलाओं’ के आधार पर तैनाती करें।

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें डीजीपी ने चार्ट के जरिये चांद की गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है। चार्ट में बताया जा रहा है कि आठ अगस्त को छह बजे शाम से रात 12 बजे तक पूरा अंधेरा रहता है और अपराधी पूरी सक्रिय हो सकते हैं। रात के समय में अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी अपनी घटनाओं को अंजाम देते है। इसी के बीच पुलिस को विशेष रूप से सतर्क रहना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles