भारत के खेमे में तीसरा गोल्ड , अचिंता शुली ने कॉमनवेल्थ में रचा इतिहास

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों  (Commonwealth Games) में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक  मिल गया है। यह पदक भी भारत्तोलन में ही आया है। 73 किलोग्राम भारवर्ग  में 20 साल के अचिंता शुली (Achinta Sheuli) ने देश को स्वर्ण पदक दिलाया। अंचिता ने स्नैच में 143 किलोग्राम भार  उठाया। यह राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉर्ड है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहली कोशिश में 166 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में असफल होने के बाद तीसरे में उन्होंने 170 किलोग्राम भार उठाया। अचिंता शुली ने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कीर्तिमान स्थापित किया है।

एरी हिदायत से 10 किलो अधिक वजन उठाकर  गोल्ड अपने नाम किया

मलेशिया के एरी हिदायत ने रजत पदक अपने नाम किया । उन्होंने कुल 303 किलो भार  उठाया। कनाडा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मैच शुरू होने से पूर्व  ही अचिंता शुली जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने 2021 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।  वर्ष 2021 में ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

पीएम मोदी ने बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा ,”कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हमारी टीम  के जाने से पहले, मैंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिल गया है जब एक मेडल जीता लियाहै।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles