attack on indian man in foreign countries:संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों मूल के लोगों पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन उन पर नस्लवादी हमले किए जा रहे है। पिछले एक हफ्ते में ऐसे तीन मामले देखने को मिल चुके हैं, जिनके वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं। लेटेस्ट केस पोलैंड का बताया जा रहा है। हालांकि, यहां भी एक अमेरिकी सिटीजन एक इंडियन पर नस्लवादी टिप्प्णी करता है। इस घटना का वीडियो भी वरायल हो रहा है।
वीडियो में स्वयं को अमेरिकी नागरिक बताने वाला आदमी भारतीय शख्स से कहता है, तुम परजीवी, हमारी जाति का विनाश कर रहे हो। तुम अपने देश लौट क्यों नहीं जाते? हालांकि, वीडियो में दिख रहा भारतीय मूल का शख्स उसे टालने का प्रयास कर रहा है और पूछता है कि वह वीडियो क्यों बना रहा है? अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ताजा हमला कब हुआ या दोनों लोगों के बीच किस कारण से बहस शुरू हुई। न ही इस मामले की कहीं शिकायत दर्ज हुई है।
पोलैंड केवल पोलैंड के लोगों के लिए है
इस वीडियो को बनाने वाला अमेरिकी शख्स कहता नजर आ रहा है कि आप हमारी जाति का विनाश कर रहे हैं, आप पोलैंड में क्यों हैं? इसके बाद भारतीय शख्स पूछता है कि वह उसकी वीडियो क्यों सूट कर रहा है। इसके उत्तर में वह कहता है कि क्योंकि मैं अमेरिका का रहन वाला हूं। आगे कहता है, तुम लोग यहां बहुत अधिक संख्या में हो। तुम अपने मुल्क क्यों नहीं जाते? क्या तुम्हे लगता है कि तुम हमारे पोलैंड पर अटैक कर सकते हो? तुम्हारा अपना मुल्क है, वहां क्यों नहीं जाते? यूरोपीय लोग जानना चाहते हैं कि आप गोरे लोगों के देश में क्यों आते हैं? आप परजीवी क्यों हैं? आप हमारी जाति को खत्म कर रहे हैं। आप एक आक्रमणकारी हैं। जाओ घर, आक्रमणकारी। हम आपको यूरोप में नहीं रहन देना चाहते। पोलैंड केवल पोलैंड के लोगों के लिए। आप पोलिश नहीं हैं।
Shameful display of racism directed towards an ethnic minority Indian in Poland 👇 pic.twitter.com/9kQBHBLWB8
— Wasiq Wasiq (@WasiqUK) September 2, 2022