अंतरिम बजट पर बोले पीएम मोदी, कहा- ये बजट युवा, किसान, गरीब, महिला को करेगा मजबूत

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार का ये आखिर बजट है, इसको लेकर लोगों के बीच तमाम तरह की उम्मीदें हैं। इस बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट सबका विकास करने वाला है। इसके साथ ही इतने शानदार बजट के लिए उन्होंने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है।

इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है। गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर ये भी कहा, कि “आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles