BCCI पर भड़का ये क्रिकेटर, विदेश में मौके तलाशने की कही बात

इंडियन टेस्ट टीम के बेहतरीन बैट्समैन मुरली विजय (Murali Vijay) बेहद लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नही मिला है। इस बात से मुरली इतने ज्यादा खफा हो गए है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर अपनी भड़ास निकाली है। गौरतलब है कि मुरली विजय ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए BCCI से अपने नाते तोड़ने की बात कही।

दरअसल, BCCI ने 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फरवरी में खेले जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए दो मुकाबलों की भारतीय टीम की घोषणा की। बीसीसीआई ने टेस्ट श्रृंखला में दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) को एक बार फिर से इग्नोर किया, जिसके बाद मुरली बेहद भड़के हुए नजर आ रहे है।

मुरली विजय (Murali Vijay) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर पूर्व बैट्समैन डब्ल्यूवी रमन के साथ बातचीत करते हुए कहा,

‘मेरे BCCI से शायद अब सभी प्रकार के नाते खत्म हो चुके हैं और मैं अब विदेश में अवसर तलाश रहा हूं. मैं अभी भी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है इसके बाद हमें 80 साल का बूढ़ा समझ लिया जाता है। मीडिया भी इसी तरह से हमें दिखाती है। मुझे लगता है कि मैं अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं। लेकिन बदकिस्मती से अवसर बहुत कम मिले और अब मुझे विदेश में मौके ढूंढने पड़ेंगे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles