जिस कदर ईंधन के दाम बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर जोर दे रही हैं। इसी बीच जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी नई इलेक्ट्रिक कार निसान लीफ का सेकंड जनरेशन लॉन्च करने जा रही है।
निसान ने सीईएस 2019 शो ( CES 2019 ) में इस कार का सेकंड जनरेशन मॉडल निसान लीफ ई प्लस ( Nissan LEAF e + ) पेश किया। आइए जानते हैं कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स…
फिलहाल इस कार के 3 ट्रिम होंगे इसके बारे में पता चला है जो कि लीफ एस प्लस ( Leaf S Plus ), लीफ एसवी प्लस ( Leaf SV Plus ) और लीफ एसएल प्लस ( Leaf SL Plus ) हैं। नई लीफ का लुक काफी स्टाइलिश है और आकर्षक भी है। नई कार में शानदार एयरोडायनैमिक डिजाइन दिया गया है।
इस कार को चलाने में काफी आरामदायक लगता है और उसका लुक भी शार्प है।फीचर्स की बता की जाए तो निसान की इस कार में निसानकनेक्ट का फीचर दिया है जिससे कि ड्राइवर स्मार्टफोन ऐप यूज कर सकता है। इसके जरिए कार लोकेशन की जानकारी, चार्ज निर्धारण, नियर चार्जिंग स्टेशन सर्च करना, कार कूलिंग और हीटर स्टार्ट करना और डोर-टू-डोर नेविगेशन भी शामिल है।
3 लाख रुपये से कम कीमत में नई Alto 800 होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो निसान लीफ में 62 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है जो कि 1 बार फुल चार्ज होकर 364 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार में क्विक चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से बैटरी मात्र 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
लॉन्चिंग के बाद निसान लीफ का मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार से हो सकता है। टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार में 2 बैटरी का ऑप्शन है और 1 बार फुल चार्ज होकर 350 से 500 किमी की दूरी तय कर सकती है।