उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और MLC धर्मेंद्र भारद्वाज परशुराम संदेश यात्रा में शिरकत करने पहुंचे. जहां मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर हमला करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को अपराधियों का जनक और आश्रय दाता करार दिया. भाजपा मंत्री ने कहा कि जब माफियाओं पर एक्शन लिया जाता है, तो सजा मिलती है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ताओं के पेट में दर्द क्यों होता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे मतलब साफ है अखिलेश और समाजवादी पार्टी अपराधियों की संरक्षणदाता और अपराध की जनक है.
भाजपा मंत्री ने नगर निकाय चुनाव और संसदीय चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता इलेक्शन के लिए तैयार है. वहीं, परशुराम यात्रा के मकसद को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मणों के इष्ट देवता हैं. जैसे उन्होंने अताताईयों और जुल्मों से लड़कर समाज का उत्थान किया. ठीक उसी प्रकार यात्रा का संदेश है कि हमें भी संघर्ष और जुल्मों से लड़कर समाज को आगे बढ़ाना है.
मालूम हो कि, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बागपत जिले के रमाला दौरे पर थे. जहां उन्होंने परशुराम संदेश यात्रा में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करती है, अपराधियों को सजा होती है, तो अखिलेश और समाजवादी पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है.