ये मोबाईल कंपनी जल्द लाएगी 200MP कैमरा वाला फोन, फीचर्स होंगे शानदार

Samsung जल्द लाएगी 200MP मोबाइल कैमरा सेंसर, ये होंगे फीचर्स

Samsung कंपनी ने अपने 200MP ISOCELL HP1 सेंसर की घोषणा की थी और अब, सैमसंग ने इस लेटेस्ट कैमरा सेंसर के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने एक वीडियो के जरिए इस सेंसर में मौजूद टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया है। नया 200 मेगापिक्सल सेंसर 2×2 पिक्सल बिनिंग करने में सक्षम है, जिससे सेंसर फील्ड ऑफ व्यू के पर्याप्त श्रिंक के साथ 8K वीडियो शूट कर सकता है।

Samsung ने एक वीडियो के जरिए अपकमिंग लेटेस्ट मोबाइल कैमरा सेंसर की जानकारी दी गई है। इसमें कंपनी ने 200MP ISOCELL HP1 सेंसर में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है। इस सेंसर के जल्द अपकमिंग प्रीमियम फोन में शामिल होने की उम्मीद की जा सकती है। ISOCELL HP1 सेंसर में डीप लर्निंग रीमोसैसिंग एल्गोरिथम के आधार पर कई काम होते हैं।  सैमसंग का नया HP1 सेंसर पर्याप्त मात्रा में लाइट इकट्ठा कर सकता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर हो जाएगी। इनमें स्टैगर्ड एचडीआर, मल्टीसैंपलिंग, स्मार्ट-आईएसओ और डबल सुपर पीडी जैसे फंक्शन शामिल हैं।

सैमसंग का कहना है कि नया सेंसर 2×2 पिक्सल बिनिंग करने में सक्षम है। इसकी वजह से कैमरा फील्ड ऑफ व्यू को पर्याप्त मात्रा में श्रिंक करने के साथ 8K वीडियो शूट कर सकता है। इसके अलावा, HP1 सेंसर के साथ 4×4 बिनिंग भी संभव है, जिसके कारण तस्वीरें 12.5MP रिज़ॉल्यूशन में बनती है।

हाल में कुछ लीक्स ऐसे आए हैं, जिन्होंने इशारा दिया है कि Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डुअल प्राइमरी कैमरा देगाी, जिनमें से एक कैमरा सेंसर 200 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन से लैस होगा। ऐसा हो सकता है कि Xiaomi उन कंपनियों में से पहली कंपनी हो, जो 200MP ISOCELL HP1 सेंसर को बाज़ार में लेकर आए। हालांकि, फिलहाल यह हमारी ओर से अटकले हैं। दोनों कंपनियों ने आगामी स्मार्टफोन्स या कैमरा सेंसर के लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है।

Previous articleओवैसी के समर्थको ने संभल जिले को बताया ‘गाजियों की धरती ‘!
Next articleकविता चोरी के आरोप पर बोले मनोज मुंतशिर, ‘एक साथ सबका जवाब दूंगा’,