Redmi Note 7 का ये नया वेरिएंट हुआ पेश, नाम बताने वाले को देंगे इनाम

Xiaomi के रेडमी ब्रांड ने चीन में Xiaomi Redmi Note 7 के एक नए कलर वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस नए वेरिएंट के रेंडर को कंपनी के ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस रेंडर में वाइट कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है, हालांकि इसका अभी तक कोई भी आधिकारिक नाम नहीं रखा गया है।

इस वेरिएंट को नाम दिए जाने के लिए रेडमी ने चीन में एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है, जहां कंपनी ने यूजर्स से इसका नाम बताने को कहा है। जारी पोस्ट के मुताबिक, जो यूजर इस वेरिएंट के नाम का सही अनुमान लगाएगा उसे रेडमी की ओर से 20-इंच रेडमी सूटकेस उपहार में दिया जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस नए वेरिएंट की बिक्री कब से शुरू की जाएगी। परन्तु ये उम्मीद की जा रही है कि चीन में इसकी बिक्री करने के बाद कंपनी इस वेरिएंट को भारत में भी जरूर लॉंच करेगी। बहरहाल इस वेरिएंट का नाम जो भी हो लेकिन ये दिखने में काफी प्रीमियम लुक वाला है। ऐसे में ग्राहकों को किफायती कीमत में प्रीमियम पैकेज मिल पाएगा।

Redmi Note 7 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। ये कीमत बेस मॉडल की है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा (12MP + 2MP), 13MP फ्रंट कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलती है।

शाओमी का Xiaomi Redmi Note 7 सीरीज बहोत ही पॉपुलर है। जनवरी में इसकी लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने दुनियाभर में इस सीरीज के लगभग 1.5 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। इस माइलस्टोन में Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7S शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles