नई दिल्ली: इन्फिनिक्स ने और अपने एक स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है जो ट्रिपल रियर कैमरे के साथ में आता है। साथ ही इसकी कीमत मात्र 6,999 रुपये रखी गयी है। मैं जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूं उसका नाम इन्फिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस है। तो सबसे पहले जान लेते हैं इसके कुछ फ़ीचर्स के बारे में-
इन्फिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस के फ़ीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच का hd प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो कि नौच के साथ में आता है और इसके स्क्रीन का रेसोलुशन 1520×720 पिक्सेल है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई में रन करता है। इसमे आपको मीडियाटेक a22 क्वैड कोर का प्रोसेसर दिया गया है। इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 3500mah का बैटरी बैकअप दिया गया है।
यह 2gb की RAM एवं 32gb की स्टोरेज के साथ में आता है। स्टोरेज को sd कार्ड के जरिये आप 256gb तक बढ़ा सकते हैं। अगर कैमरे की बात की जाए तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो कि 13+2 मेगपिक्सेल का है और तीसरा कैमरे को डेप्थ sensoring के लिए रखा गया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल 4g volte को भी सपोर्ट करता है। फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनो चीजें ही इस फ़ोन में उपलब्ध हैं।