नई दिल्ली: इन दिनों अप्रिलया अपनी नई 2019 Tuono V4 1100 Factory मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। इस मोटरसाइकिल में अप्रिलिया कई परिवर्तन करने के साथ नए कलर स्कीम में पेश करने जा रही है। कंपनी द्वारा नए अपडेट्स के रुप में इस Tuono V4 1100 Factory में Ohlins Smart EC 2.0 इलेक्ट्रॉनिक सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम को शामिल करने जा रही है। इसमें दो मोड्स-सेमी एक्टिव और मैनुअल को शामिल किया गया है।
इस बाइक का सेमी-एक्टिव मोड में बाइक का इलेक्ट्रॉनिक्स हर चीज में राइडर की सहायता करने में सक्षम होगा, जबकि मैनुअल सेटिंग में राइडर को अपनी सेटिंग्स चुनने और इलेक्ट्रॉनिक्स को डिसेबल करने की अनुमति देता है। अगर यह बाइक सेमी-एक्टिव मोड लगातार में होने पर राइडर को लगातार सस्पेंशन से इसकी प्रतिक्रिया मूल्यांकन कर अवगत कराता रहता है और राइडर के थ्रॉटल और ब्रेक के इनपुट को एडजस्ट करता है।
जल्द लॉन्च होगी नई महिंद्रा बोलेरो, जानें क्या होंगे बदलाव
वहीं राइडर मैनुअल मोड में तीन प्री-सेट पैरामीटर्स को शामिल किया गया है। इसमें ट्रेक, स्पोर्ट्स और रोड सेटिंग की मदद से सस्पेंशन की बेहतर परफॉर्मेंस को अपने अनुसार सेट कर सकता है। इसके अलावा इस बाइक में APRC यानी अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो कि एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स को जारी रखता है। अप्रिलिया की इस नई Tuono V4 Factory बाइक को 1077 सीसी का वी4 इंजन दिया गया है जो कि मैक्सिमम 175 बीएचपी की पावर और 121 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत संभवत: 20 लाख के आसपास रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में इतने कीमत में जीप कंपास जैसी एसयूवी आ जाती है।
हमारा उदेश्य ज्ञान को बढ़ाना है यहाँ पर हम अनमोल विचार , सुविचार , प्रेरणादायक हिंदी कहानियां , अनमोल जानकारी व रोचक जानकारी के माध्यम से ज्ञान को बढाने की कोशिश करते हैं। यदि इसमें आपको गलती दिखे तो तुरंत हमें सूचित करें हम उसको अपडेट कर देंगे।