इस SUV कार ने Tata Nexon और Grand Vitara को छोड़ा पीछे, लोगों की जमकर खरीददारी

Best Selling SUV in May 2023
Best Selling SUV in May 2023: मौजूदा समय में बाजार में कई नई एसयूवी आ चुकी है। नए-नए मॉडल्स के आने से ग्राहकों के पास भी कई अच्छे ऑप्शन हैं। एक ही प्राइस सेगमेंट में आपको कई मॉडल देखने को मिल जायेंगे। कार निर्माता कंपनियों ने मई महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप बेस्ट सेलिंग SUV (May 2023) की लिस्ट में इस बार जिस गाड़ी ने बाजी मारी है वो न सिर्फ पॉपुलर है बल्कि फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आती है, हर महीने टॉप 10 में जरूर शामिल होती है लेकिन इस बार पहले पायदान पर आकर इसने Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं.
जल्द आएगा क्रेटा का नया अवतार
Hyundai Motor India भारत में अब अपनी All New Creta को लॉन्च करने जा रही है। कई बार यह टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। नई Creta फेसलिफ्ट में इस बार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया जाएगा। क्रेटा में BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट किया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं जिसमें 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

5 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

Hyundai Creta: 14,449 यूनिट्स बिकी
Tata Nexon: 14,423 यूनिट्स बिकी
Maruti Suzuki Brezza: 13,398 यूनिट्स बिकी
Tata Punch: 11,124 यूनिट्स बिकी
Hyundai Venue: 10,213 यूनिट्स बिकी
Previous articleशार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई सनसनी, कहा- हम 450 के लक्ष्‍य को भी चेज कर लेंगे
Next articleजब नशे की हालत में संजय दत्त ने इस अभिनेत्री को चाकू लेकर दौड़ाया था, फिर सुनील दत्त ने किया था बुरा हाल